Rohit Sharma shares Adorable Video with daughter Samaira during Lockdown, Watch Video|वनइंडिया हिंदी

2020-06-07 262

Rohit Sharma shares Adorable Video with daughter Samaira during Lockdown, Watch Video. Rohit Sharma took to Instagram on Saturday to post an adorable video of him playing with his daughter Samaira. In the video, Rohit can be seen making Samaira laugh while his wife Ritika captures the father-daughter duo playing on a trampoline.

रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई में अपने घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित और अन्य सभी क्रिकेटर भी कोरोना वायरस के चलते अपने घरों में ही हैं। इस महामारी की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। इसी कड़ी में रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा के साथ खेलते हुए एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है।ये वीडियो बहुत प्यारा है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

#RohitSharma #RitikaSharma #SamairaSharma